Maharajganj

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक साथ सात जन्मों के बंधन में बंधे 140 जोड़े


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इसमें जनपद के सभी विधान सभा क्षेत्रों में कुल 140 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया रहे। यहां 39 जोड़ों का विवाह हुआ। मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में 32 वर-वधू की शादी हुई। इस दौरान बीडीओ अधिकारी अमरनाथ पांडेय, संयुक्त बीडीओ गिरजेश कुमार, सामूहिक विवाह कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार, एडीओ आईएसबी राजेन्द्र चौधरी, मनरेगा एपीओ आभा दूबे, मुकेश यादव, रामनाथ, शिवसागर पांडेय, संतोष कुमार, गुड्डू प्रसाद, अशोक कुमार, सत्येन्द्र कुमार, रजनीश मिश्रा, गुड्डू, अस्मिता सिंह, मुकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।  फरेंदा ब्लाक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह में फरेंदा ब्लाक के छह व बृजमनगंज ब्लाक के छह जोड़ों का विवाह हुआ। परियोजना अधिकारी राजकरन पाल व विधायक प्रतिनिधि ह्दय पांडे की मौजूदगी में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। शादी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। सुबह नौ बजे से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। एक ही पांडाल के नीचे सभी लोगों की शादी रचाई गई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी फरेंदा स्वेता मिश्रा, खंड विकास अधिकारी बृजमनगंज योगेन्द्र राम त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्प्फार एपीओ अंकित श्रीवास्तव मौजूद रहे। निचलौल ब्लाक परिसर में कुल 25 जोड़ों का विवाह हुआ। इस दौरान एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्र, डीसी मनरेगा अनिल चौधरी, बीडीओ निचलौल चंद्रशेखर कुशवाहा, बीडीओ सिसवा संतोष श्रीवास्तव, डिप्टी आरएमओ सुरेन्द्र वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राजीव रामचंद्रन आदि मौजूद रहे। परतावल ब्लाक परिसर में 32 जोड़ांे का विवाह हुआ। मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख आनंदशंकर वर्मा रहे। सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल भी शादी समारोह में पहुंचे और व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान पनियरा सुशांत सिंह, खंड विकास अधिकारी परतावल मनोज कुमार श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी अंजली चौधरी, एडीओ समाज कल्याण श्यामसुंदर तिवारी, संदीप सिंह, निहाल श्रीवास्तव, राम प्रताप यादव,  प्रियंका पटेल, सुमन गुप्ता, अमित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील